श्री राम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट जो एक धार्मिक आध्यात्मिक संस्था है. इसका मुख्य उद्देस्य समाज के लोगो में अपने भगवान् के प्रति, धर्म के प्रति आस्था को और दृढ करना और समाज के प्रति सकारात्मक विचरो की बढ़ोतरी करना है. जो समाज में शांति स्थापित करने में व् सहायक हो और जीव अपना एक अच्छा काल यापन करते हुए उस अंतिम लछ्य को प्राप्त कर सके.
इस मानव योनि का अंतिम लछ्य या कहे एक मात्र लछ्य तो उस पर परम तत्व जिसे हम भगवान्, ईश्वर आदि कई नामों से पुकारते है उसे ही पाना है.
इसी उद्देश्य के पूर्ति के लिए श्री राम सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यरत है निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ आगे बढ़ रही है.
This is a gift. It has no cost, and it can be tremendously powerful.